महिला टी20 विश्व कप : वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराया
वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां महिला टी20 विश्व कप के अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मैच में पाकिस्तान पर तीन रन की जीत से अपनी सेमीफाइनल की धुंधली उम्मीद बनाये रखी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![महिला टी20 विश्व कप](https://static.dynamitenews.com/images/2023/02/20/womens-t20-world-cup-west-indies-beat-pakistan-in-thrilling-encounter/63f312fbb5e29.jpg)
पार्ल: वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां महिला टी20 विश्व कप के अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मैच में पाकिस्तान पर तीन रन की जीत से अपनी सेमीफाइनल की धुंधली उम्मीद बनाये रखी।
वेस्टइंडीज (-0.601) की टीम अपने सभी ग्रुप मैच खेल चुकी है, वह अब भी सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर सकती है अगर भारतीय टीम (+0.205) आयरलैंड से बड़े अंतर से हार जाये। भारत के भी चार अंक हैं। इससे उनका नेट रन रेट प्रभावित होगा और साथ ही पाकिस्तान (दो अंक) भी इंग्लैंड से हार जाये।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा अफगान प्रीमियर लीग का पहला सीजन
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 116 रन बनाये जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पांच विकेट पर 113 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें |
India Vs West Indies: भारत ने बजाई वेस्टइंडीज की बैंड, एक पारी और 141 रन से दी मात, जानिये मैच की खास बातें