Sports News: टेस्ट क्रिकेट में काफी कुछ सीखना बाकी: खान
वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में नौ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने कहा कि लंबे फार्मेट के क्रिकेट में उनकी टीम अभी नयी है और इस प्रारूप में खुद को ढालने के लिये बल्लेबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
लखनऊ: वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में नौ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने कहा कि लंबे फार्मेट के क्रिकेट में उनकी टीम अभी नयी है और इस प्रारूप में खुद को ढालने के लिये बल्लेबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें |
रणनीति के बेहतर इस्तेमाल ने दिलायी जीत: चेज
यह भी पढ़ें: Sports News- खेल मंत्री ने बजरंग को दिया खेल रत्न अवार्ड
यह भी पढ़ें |
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद क्रिस गेल लेंगे संन्यास
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को नौ विकेट से पिटने के बाद राशिद ने कहा “ अभी हमें लंबे फार्मेट के लिये और मेहनत करनी पडेगी। हमारे बल्लेबाज मैच के दौरान संघर्ष करते दिखे। इस दिशा में हमे जल्द ध्यान देना होगा। अभी हम टेस्ट क्रिकेट में नये है। यह टीम का चौथा टेस्ट मैच था जिसमें हम अनुभवी वेस्टइंडीज के सामने थे। हम अपनी गल्तियों से सबक लेकर जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में सफलता के नये आयाम स्थापित करेंगे।” (वार्ता)