यूपी में बिजली के निजीकरण के विरोध में उतरे कर्मचारी, इन शहरों में घंटो रही बत्ती गुल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बिजली गुल होने की समस्या ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। लाखों बिजली कर्मचारी बिजली विभाग के निजीकरण के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। राज्य कर्मचारियों द्वारा बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

प्रदर्शन करते बिजली कर्मचारी
प्रदर्शन करते बिजली कर्मचारी


लखनऊः पूर्वांचल विद्युत विरतण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) के निजीकरण को लेकर लाखों बिजली कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। 

यह भी पढ़ें | यूपी में साढ़े तीन लाख वकील हैं आज हड़ताल पर

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कई शहर घंटों तक अंधेरे में डूबे रहे। जिनमें पूर्वांचल इलाके के देवरिया, आजमगढ़, बाराबांकी, मऊ, गाजीपुर समेत कई अन्य शहर और जिले शामिल हैं। सोमवार को कर्मचारी अनिश्चितकालीन पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले गए। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: ट्रांसफार्मर की करंट से हुई गाय की मौत, लापरवाह अधिकारी नहीं ला रहे अपने रवैये में सुधार

बिजली ना होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने ऑफिस की दीवारों पर लिखे गए कर्मचारियों अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर तक मिटा दिए। जिससे की कोई भी उपभोक्ता या अधिकारी उनसे संपर्क ना कर पाए। 










संबंधित समाचार