G-20: राजस्थान के उदयपुर में एसडीजी के लिए वित्त कार्य समूह की कार्यशाला आयोजित

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के उदयपुर में जी-20 सतत वित्त कार्य समूह (एसएफडब्ल्यूजी) की बैठक के दूसरे दिन सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के लिए वित्त से संबंधित मामलों पर जी-20 की कार्यशाला आयोजित की गई।

उदयपुर में वित्त कार्य समूह की कार्यशाला आयोजित
उदयपुर में वित्त कार्य समूह की कार्यशाला आयोजित


उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में जी-20 सतत वित्त कार्य समूह (एसएफडब्ल्यूजी) की बैठक के दूसरे दिन सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के लिए वित्त से संबंधित मामलों पर जी-20 की कार्यशाला आयोजित की गई।

इस कार्यशाला में जी-20 के सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया। कार्यशाला में कई प्रतिनिधि डिजिटल माध्यम से शामिल हुए।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: भाजपा MLA पर शादी का झांसा देकर महिला से रेप का आरोप, पीड़िता ने सुनाई आपबीती, वर्षों से कर रहा था दुष्कर्म

इस कार्यशाला में एसडीजी के वित्तपोषण के लिए मौजूदा परिदृश्य पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ एसडीजी के लिए अधिक से अधिक वित्त जुटाने की नयी कार्यप्रणालियों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित करने के मकसद से तीन सत्र आयोजित किए गए।

इस कार्यशाला से जी-20 सदस्यों के बीच आपसी तालमेल बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें | Nav Sankalp Chintan Shivir: उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी- RSS-BJP की विचारधारा देश के लिए खतरा










संबंधित समाचार