World Chess Championships: 18 साल के डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन
18 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के सबसे आखिरी राउंड में निर्णायक जीत दर्ज करते हुए चीन के दिग्गज को हराया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम किया।
डोम्माराजू गुकेश ने खिताबी मुकाबले में 14वें राउंड में चीन के डिंग लिरेन को हराया। इसके साथ ही गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के 18वें विश्व चैंपियन बन गए हैं।
गुकेश ने आखिरी समय पलटी बाजी
यह भी पढ़ें |
Grand Chess Tour: ग्रैंड शतरंज टूर में 6वें स्थान पर है भारत आनंद और गुकेश, पढ़ें ताजा अपडेट
गुकेश और डिंग मैच के अंतिम गेम में जब 6.5 अंकों के साथ बराबरी पर थे। इस बीच 14वीं बाजी में डिंग सफेद मोहरों और गुकेश काले मोहरों के साथ से खेल रहे थे। मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था। तभी मैच की 53वीं चाल में डिंग ने गलती कर दी और गुकेश ने इस गलती का फायदा उठाते हुए बाजी पलट दी।
गैरी कास्पारोव का तोड़ा रिकॉर्ड
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस जीत के साथ 18 वर्षीय गुकेश सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए हैं, जिन्होंने गैरी कास्पारोव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कास्पारोव ने 22 वर्ष छह महीने 27 दिन की उम्र में खिताब जीता था।
यह भी पढ़ें |
Candidates Chess Tournament: डी गुकेश ने रचा इतिहास, जीता विश्व शतरंज का खिताब
एलीट क्लब में की एंट्री
इस जीत के साथ ही डी गुकेश ने विश्व नाथन आनंद के एलीट क्लब में एंट्री कर ली है। गुकेश विश्व चैंपियन बनने वाले भारत के दूसरे शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं। विश्वनाथन आनंद यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं। हालांकि, डी गुकेश के रूप में 12 साल बाद किसी भारतीय ने इस खिताब को अपने नाम किया है।
इससे पहले गुकेश ने 17 साल की उम्र में FIDE कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट भी जीता था। तब वह ऐसा करने वाले भी सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।