Viral Video: वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के बाद डी गुकेश अपने पिता से गले लग कर हुए इमोशनल
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने के बाद अपने पिता के गले लगकर इमोशनल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सिंगापुर: 18 साल के डी गुकेश ने 12 दिसंबर को सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो हो रही है, जिसने नेटिजन्स का दिल जीत लिया है।
अपने पिता को लगाया गले
इस वीडियो में ग्रैंडमास्टर डी गुकेश जैसे ही गेम हॉल से बाहर की तरफ आते हैं, तो अपने पिता को देखकर वह अपने इमोशंस नहीं रोक पाते और उन्हें कसकर गले लगा लगाते है। इस दौरान गुकेश काफी देर तक अपने पिता के गले लगे रहते हैं और उनकी आंखों से आंसू भी छलकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Year End 2024: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के लिए साल रहा बेमिसाल, जानें उपलब्धि
एक बेटे का अपने पिता के प्रति इस तरह का प्यार देखकर लोग भी खुद भावुक हो गए हैं और इस वीडियो को जमकर प्यार दे रहे हैं।
चीनी खिलाड़ी को हराकर बने चैंपियन
बता दें कि डोम्माराजू गुकेश ने खिताबी मुकाबले में 14वें राउंड में चीन के डिंग लिरेन को हराया था। इसके साथ ही गुकेश ने विश्व नाथन आनंद के एलीट क्लब में एंट्री कर ली।
यह भी पढ़ें |
Viral Video: भारतीय फैन ने 'सैंडपेपर' से ऑस्ट्रेलिया को चिढ़ाया, फिर स्टेडियम से किया गया बाहर
गुकेश विश्व चैंपियन बनने वाले भारत के दूसरे शतरंज खिलाड़ी बनें। विश्वनाथन आनंद यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं। हालांकि, डी गुकेश के रूप में 12 साल बाद किसी भारतीय ने इस खिताब को अपने नाम किया।