Haryana Politics: कांग्रेसी हाथ थाम सियासी अखाड़े में कूदे बजरंग और विनेश
रेसलर बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की शुक्रवार को राजनीति में एंट्री से हरियाणा की सियासत गरमाने लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया (Wrestler Vinesh Phogat and Bajrang Punia) शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में शामिल हो गये। दोनों पहलवानों ने दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में कांग्रेसी नेताओं के साथ पार्टी की सदस्यता ली और अपनी सियासी पारी की औपचारिक शुरूआत की।
कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों खिलाड़ी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बजरंग पुनिया ने बताया था कि वे और विनेश फोगाट 6 सितंबर को दोपहर 1.30 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाल में ही लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दोनों खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. जिसके बाद कन्फॉर्म हो गया था कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे।
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। बता दें कि इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव कर दिया। आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सफाई दी कि बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Bajrang Punia Death Threat: बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने के धमकी
बजरंग पूनिया ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि वे देश के युवाओं, किसानों और खिलाड़ियों के मुद्दों को राजनीति के माध्यम से उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि खेल ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और अब वे देश और समाज की सेवा राजनीति के जरिए करना चाहते हैं। कांग्रेस के नेतृत्व और विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने इस पार्टी को चुना है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुलाकात के बाद अपने एक्स हैंडल पर तस्वीर साझा करते हुए चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात। हमें आप दोनों पर गर्व है।
इस सीट से मिल सकता है टिकट
माना जा रहा है कि कांग्रेस विनेश फोगाट को दादरी से टिकट दे सकती है। वहीं, बजरंग पूनिया बादली से टिकट मांग रहे हैं लेकिन कांग्रेस इस सीट की जगह उन्हेंं किसी जाट बहुल सीट से उतारने का प्लान कर रही है।
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी से मुलाकात, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट, क्या लड़ंगे चुनाव?
बदलेंगे समीकरण
विनेश फोगाट का संभावित राजनीतिक प्रवेश हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकता है। उनके खाप पंचायतों और किसानों के साथ मजबूत रिश्ते उन्हें चुनाव में बड़ा समर्थन दिला सकते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट की भूमिका हरियाणा की सियासत में एक अहम मोड़ साबित हो सकती है।