सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर.. गोरखपुर लोकसभा सीट से उपेन्द्र शुक्ला भाजपा उम्मीदवार, फूलपुर से कौशलेन्द्र सिंह पटेल
गोरखपुर लोकसभा सीट से उपेन्द्र शुक्ला को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं पर फूलपुर से कौशलेन्द्र सिंह पटेल भाजपा के प्रत्याशी होंगे। भाजपा उम्मीदवारों की यह लिस्ट सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर आप पढ़ रहे हैं।
नई दिल्ली: गोरखपुर लोकसभा सीट से उपेन्द्र शुक्ला को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं पर फूलपुर से कौशलेन्द्र सिंह पटेल भाजपा के प्रत्याशी होंगे।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार उपेन्द्र शुक्ला डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE
उपेन्द्र संगठन के पुराने नेता हैं और वर्तमान में भाजपा के गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं। ये स्थापना काल से ही भाजपा के साथ जुड़े रहे हैं। शुक्ला गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी और भाजयुमो दोनों के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। गोरखपुर की सीट सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।
यह भी पढ़ें |
यूपी उप चुनाव: योगी का पारा सातवें आसमान पर.. डीजीपी की भूमिका सवालों के घेरे में..
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा चुनाव में नया ट्विस्ट, बसपा ने किया सपा को समर्थन देने का ऐलान
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई सीट फूलपुर से कौशलेन्द्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। कौशलेन्द्र मूल रुप से मिर्जापुर के रहने वाले हैं और वाराणसी के मेयर रह चुके हैं। अभी ये भाजपा के प्रदेश मंत्री हैं।
बिहार की अररिया लोकसभा सीट से प्रदीप सिंह कैंडिडेट घोषित किये गये हैं।