दिल की बीमारी के लिए दही काफी फायदेमंद..

डीएन ब्यूरो

दिल की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए दही काफी ज्यादा फायदेमंद है। इसके सेवन से दिल की बीमारी का खतरा कम हो सकता है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: आज कल के समय में ज्यादातर लोग हाई-ब्‍लडप्रेशर या हाइपरटेंशन और दिल की बीमारियों की जूझ रहे हैं। ऐसे में एक शोध में दावा किया गया है कि दही का सेवन करने से दिल की बीमारियों का खतरा कम हो सकता है।     

यह भी पढ़ें | Beaches of goa : तटरक्षक ने दिल की बीमारी से पीड़ित यात्री को क्रूज़ जहाज से निकालकर पणजी के अस्पताल पहुंचाया


अमेरिकन जर्नल ऑफ हाइपरटेंशन में प्रकाशित हुए एक शोध में कहा गया है कि दिल से जुडी बीमारी का सीधा संबंध दही से है। इस शोध से जुड़े जस्टिन ब्यूएनडिया का कहना है कि दही का सेवन करने से दिल संबंधी का खतरा काम हो जाता है। 

वहीं शोध में भी ये भी पाया गया है कि दही के साथ-साथ या रेशे युक्त फल, सब्जियों और मोटे अनाज भी दिल से जुड़ी बीमारी कम कर सकते है।  

यह भी पढ़ें | दही, छाछ एवं लस्सी पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने का विरोध, जानिये क्या बोले दुग्ध उत्पादक










संबंधित समाचार