विदेश में काम दिलवाने के नाम पर युवक ठगी का शिकार, जानें पूरा मामला
विदेश भेज कर ड्राइवर की पोस्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चंदापुर: थाना किशनपुर क्षेत्र में विदेश भेज कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। विदेश में ड्राइवर की पोस्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने करीब साठ हजार रुपए ठग लिया।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur Rape Case: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने सुनाई ये सजा
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार थाना किशनपुर क्षेत्र के चंदापुर मजरे गढ़ा गांव निवासी शिवलाल पासवान का आरोप है कि कुछ माह पहले विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाना चाह रहा था। इस दौरान गांव के ही रहने वाले सत्यप्रकाश यादव व अबु स्वेब ने पीड़ित से पासपोर्ट बनवाने के नाम पर करीब साठ हजार रुपए ले लिए। पीड़ित ने गांव में ही स्थित एक सहज जनसेवा केंद्र से कई बार में मोबाइल नम्बर के जरिए रुपए भेजे। काफी दिन बीतने के बाद भी पीड़ित का पासपोर्ट नहीं बन सका। जिसके बाद पीड़ित ने उक्त दोनों लोगों से अपने पैसे मांगे जिसमें दोनों ने पैसे देने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उससे विदेश भेजने के नाम पर 59500 रुपए की ठगी की गई है।
यह भी पढ़ें |
Accident in UP : मथुरा में NH-19 पर टक्कर में 3 की मौत
पीड़ित ने सोमवार पुलिस को शिकायती पत्र देकर गलत तरीके से पैसे ठगने वालो पर बड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।