Mainpuri: मासूम बेटी के साथ बैठी घर की चौखट पर, पति पर लगाए ये आरोप

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी से एक गंभीर पारिवारिक मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने ही घर से बेघर हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरा मामला

बच्ची के साथ घर के बाहर बैठी बच्ची (फाइल फाटो)
बच्ची के साथ घर के बाहर बैठी बच्ची (फाइल फाटो)


मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी से एक गंभीर पारिवारिक विवाद सामने आया है, जहां एक महिला मासूम बेटी के साथ घर की चौखट पर बैठकर हंगामा करने लगी। महिला का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और उसे घर से बाहर निकाल दिया है।

अपने घर से बेघर हुई महिला

यह भी पढ़ें | सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, कई लोगों की गई जान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पूरा मामला मैनपुरी के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भरतवाल का है। अपने ही घर के सामने बैठी इस महिला का नाम शाभा है, जिसे उसके पति ने घर से बाहर निकाल दिया। पत्नी अपने पति के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है और उसने अपने मासूम बेटी के साथ घर की चौखट पर बैठकर हंगामा किया। महिला का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और उसे घर से निकाल दिया।

महिला के परिजनों की तहरीर

यह भी पढ़ें | Earthquake in Kullu: भूकंप से कांपी कुल्लू की धरती, घरों से बाहर निकले लोग

सूचना मिलने के बाद, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और महिला के साथ बातचीत की। पुलिस ने बताया कि महिला के मायके पक्ष ने तहरीर दी है, जिसमें पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और अन्य आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

स्थानीय लोग भी इस घटना पर हैरान हैं और मामले की पूरी जानकारी पुलिस से प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं।
 










संबंधित समाचार