भाई से हुआ झगड़ा तो युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम
रायबरेली के थाना भदोखर क्षेत्र के बेहटा पुल पर एक युवक ने भाई से झगड़े हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: थाना भदोखर के बेहटा खुर्द गगाँव स्थित शारदा नहर में पारिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुधवार की शाम को भदोखर थाना क्षेत्र के बेहटा खुर्द गांव में यहीं के रहने वाले रंजीत कुमार पुत्र नन्नू नाम के व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के चलते शारदा नहर में छलांग लगा दी जिससे वह बहते पानी में डूबकर आगे बह गया। ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी लगी तो भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की जानकारी भदोखर थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुट गई।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: युवक की हत्या के मामले में कांग्रेस ने मांगा पीड़ितों के लिए मुआवजा
भारतीय नौसेना में कार्यरत विनय कुमार यादव लोध वारी ग्राम सभा के लल्लू का पुरवा गांव के रहने वाले हैं ।इन्होंने बताया कि वह नौसेना में देश की सेवा कर रहे हैं। वह अपने साधन से शारदा नहर के बगल से रायबरेली की तरफ जा रहे थे। तो यहां पर भीड़ जमा देखी। उन्हें मालूम चला कि एक घण्टे पहले एक व्यक्ति शारदा नहर में कूद गया है तो उसकी तलाश के लिये वह भी शारदा नहर में कूद पड़े। लेकिन शारदा नहर में छलांग लगाने वाला व्यक्ति नहीं मिला। शारदा नहर का बहाव काफी तेज है। इसलिए मुश्किल है कि वह मिल पाएगा।
थाना अध्यक्ष दयानंद तिवारी ने बताया है कि नहर में कूदे हुए व्यक्ति की तलाश की जा रही है। गोताखोरों की मदद भी ली गई है। घटना के बाद से मौके पर पहुंचे परिजन युवक के इस जानलेवा कदम से सदमे में है। युवक का भाई इसलिए भी परेशान है कि आज दिन में दोनों भाइयों के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद रंजीत ने गुस्से में आकर शारदा नहर में छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: थाना प्रभारी ने वर्दी में छूए पूर्व सांसद के पैर, वीडियो हुआ वायरल