Tripura Election: शून्य चुनाव हिंसा मिशन, हिंसा मुक्त चुनाव कराने के लिए रणनीति तैयार
त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण गिट्टे ने ‘शून्य मतदान हिंसा मिशन’ को हासिल करने की रणनीति के तहत सोमवार को 60 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए एक अलग लैंड फोन, मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर जारी किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण गिट्टे ने ‘शून्य मतदान हिंसा मिशन’ को हासिल करने की रणनीति के तहत सोमवार को 60 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए एक अलग लैंड फोन, मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर जारी किया।
यह भी पढ़ें |
Tripura Election 2023: त्रिपुरा में मतदान कल अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील,‘शून्य चुनाव हिंसा मिशन’
साथ ही मतदान के दिन यदि किसी को मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या की स्थिति में मतदाताओं से इन नंबरों पर संपर्क करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें |
Tripura Election: माकपा ने 43 उम्मीदवारों की घोषणा की
पिछले पांच वर्षों के दौरान त्रिपुरा में सभी पांच प्रमुख चुनावों की तरह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने से रोकने की आशंका के साथ, विपक्षी दलों ने भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) से यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि प्रत्येक मतदाता अपनी पसंद का चुनाव करे। (वार्ता)