Uttarakhand: देहरादून में कई लोगों की बिगड़ी तबीयत, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती, भारी हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नवरात्रि के दिनों में कुछ लोगों पर संकट आ गया है। जिसके बाद सरकार तक परेशान हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हॉस्पिटल
सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हॉस्पिटल


देहरादून: नवरात्रि पर्व के दौरान व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, देहरादून में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद करीब 150 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल में कुट्टू के आटा खाने से तकरीबन 106 लोग भर्ती हैं। वहीं, जिला चिकित्सालय देहरादून के दून हॉस्पिटल में 40 मरीज भर्ती हैं। सभी पीड़ितों को तत्काल उपचार के लिए कोरोनेशन और दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना और अधिकारियों को मामले की गहराई से जांच के निर्देश दिए।

इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | School Fee Hike: उत्तराखण्ड में कई स्कूल आयोग के निशाने पर, फीस वृद्धि पर होगी ये कार्रवाई

प्रशासन ने लिया संज्ञान, दुकानों से आटा जब्त

जांच के दौरान पता चला कि विकासनगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडर्स और शिवपाल चौहान नामक व्यक्ति ने यह कुट्टू का आटा सप्लाई किया था। जिनका शिमला बाईपास पटेल नगर क्षेत्र में भी गोदाम है। इन दोनों व्यापारियों से जुड़े कई स्टोरों और गोदामों में यह आटा वितरित किया गया था। जिनमें अग्रवाल ट्रेड स्टोर (दीपनगर), लक्ष्मी स्टोर (बंजारावाला), संजय स्टोर (करनपुर), शर्मा स्टोर (रायपुर), केदारपुरम एमडीडीए कॉलोनी, कोहली ट्रेडर्स और दर्शनी गेट (विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र) शामिल हैं।

 कुट्टू के आटे को जब्त किया

पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने इन दुकानों और गोदामों से कुट्टू के आटे को जब्त कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध आटे के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और उनकी प्रमाणिकता की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand News: होली के चलते कुल्हाल बॉर्डर पर अलर्ट, चेकिंग अभियान, जानिये पूरा अपडेट

पुलिस ने की आमजन से अपील

दून पुलिस ने जनता से अपील की है कि जो लोग विकासनगर, पटेलनगर और कोतवाली क्षेत्रों से कुट्टू का आटा खरीद चुके हैं, वे फिलहाल इसका सेवन न करें। पुलिस का कहना है कि जब तक इस आटे की गुणवत्ता की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक एहतियात बरतना जरूरी है। इस घटना के बाद प्रशासन ने बाजार में बिकने वाले अन्य खाद्य पदार्थों की भी जांच शुरू कर दी है। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।










संबंधित समाचार