Dehradun: अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क का हाल बेहाल, विधायक को नहीं है कोई सुध, आक्रोश में आए लोग

डीएन ब्यूरो

देहरादून में अस्पताल की ओर जाने वाली रोड का बुरा हाल हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए कि इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने क्या फैसला लिया है

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण
विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण


देहरादून: जनपद के विकास नगर के ग्राम एटन बाग के ग्रामीणों ने लेहमन हॉस्पिटल की ओर जाने वाली सड़क पर हुए जल भराव को लेकर आज प्रदर्शन किया और विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान के प्रति भी काफी रोष प्रकट किया और मुन्ना चौहान हाय हाय के नारे लगाएं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस सड़क की हालत बद से बद्दतर होती जा रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक इस और कोई ध्यान नहीं देते हैं कई बार उनसे सड़क की व्यवस्था को सुधरवाने की बात कही गई है लेकिन उनका इस और कोई ध्यान नहीं है जिस वजह से आज प्रदर्शन किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड वन विभाग में बड़े तबादले, जानें कब जारी होगी सूची

बारिश से बिगड़ी स्थिति

वहीं रात में हुई बारिश से सड़क पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें | Dehradun News: उत्तराखंड को मिला अपना नया सूचना आयुक्त ,जानिये किसे सौंपी गई जिम्मेदारी

ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से रोजाना हजारों मरीज लेहमन अस्पताल पहुंचते हैं, जिनमें उत्तराखंड के जौनसार-बावर, रवाई घाटी, उत्तरकाशी के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से आने वाले लोग भी शामिल हैं। लेकिन जलभराव के कारण मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल पहुंचने में काफी  कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।










संबंधित समाचार