18th Lok Sabha Session: नीट विवाद के बीच शुरू हुए संसद के पहले सत्र की खास बातें, सदन में हंगामे के आसार
18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई मंत्री शपथ ले चुंके हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः लोकसभा चुनावों के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है। सत्र के पहले दो दिन सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री बतौर सांसद पद की शपथ ग्रहण कर चुके हैं। शपथ ग्रहण का सिलसिला जारी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीएम मोदी की तीसरी पारी वाली सरकार के कार्यकाल का पहला सत्र गहमागहमी के बीच शुरू होने जा रहा है। सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद पद की शपथ ग्रहण कर ली है।
नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में भाग लेने और सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव और डिंपल यादव के साथ संसद पहुंचे सपा के सभी नवनिर्वाचिंत सांसद, सदन के प्रवेश द्वार पर सभी के हाथों में दिखी संविधान की प्रतिलिपियां#LokSabhaSession #ParliamentSession… pic.twitter.com/MTVswSYGjI
यह भी पढ़ें | मानसून सत्र के दौरान राजग सांसदों से बातचीत कर सकते हैं प्रधानमंत्री
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 24, 2024
संसद के पहले सत्र की शुरुआत में प्रोटेम स्पीकर के रूप में भर्तृहरि ने सांसदों को शपथ दिलाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सबसे पहले
नई दिल्ली: कुरूक्षेत्र से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद नवीन जिंदल ने संसद की चौखट पर नतमस्तक होकर 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में शामिल होने के लिये सदन में किया प्रवेश, अन्य सांसदों के साथ लेंगे लोकसभा सदस्य की शपथ#LokSabhaSession #ParlimentSession @MPNaveenJindal pic.twitter.com/Joh6VqqeJJ
यह भी पढ़ें | लोकसभा से विपक्षी सांसदों के निलंबन पर विशेषाधिकार समिति की बैठक 12 जनवरी को
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 24, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद पद की शपथ ग्रहण कर ली है।