Delhi Corona Update: दिल्ली में गंभीर होती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानें ताजा आंकड़े
राजधानी में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2177 हैं जिसमें 11 गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
नयी दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2177 हैं जिसमें 11 गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
The total number of positive cases in Delhi stands at 3108 now, of which 190 cases were reported yesterday. 877 patients have been cured, while 11 are on ventilator. Death toll stands at 54. The doubling rate of #COVID19 in Delhi is 13 days: Delhi Health Minister Satyendra Jain pic.twitter.com/yZvteaVRhS
यह भी पढ़ें | Delhi Corona Update: मालवीय नगर में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना संक्रमित
— ANI (@ANI) April 28, 2020
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 3108 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 877 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 54 की मौत हो चुकी है । राजधानी में फिलहाल 2177 मामले सक्रिय हैं और इनमें गंभीर रूप से बीमार 11 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। सोमवार को दिल्ली में 190 मामले आए थे।
यह भी पढ़ें |
आवश्यक वस्तुओं की दुकानों 24 घंटे खुल सकती हैं : केजरीवाल
देश में कोरोना मामले पर तीसरे स्थान पर दिल्ली के लिये राहत की बात यह है कि यहां स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत संक्रमण प्रभावित अन्य प्रमुख राज्यों की तुलना में अच्छा है और मरने वालों का प्रतिशत मात्र 1.74 ही है।
दिल्ली में मरने वालों में 53.70 प्रतिशत अर्थात 29 की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है। पचास वर्ष से कम आयु के दस संक्रमितों अर्थात 18.52 प्रतिशत की मृत्यु हुई है। पचास वर्ष से अधिक और 59 साल से कम आयु के 15 मरीजों अर्थात 27.78 प्रतिशत की जान गई है। जैन ने बताया कि दिल्ली में 13 दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या दुगनी हो गयी है।(वार्ता)