Delhi Corona Update: मालवीय नगर में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना संक्रमित

डीएन ब्यूरो

दक्षिणी दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित पाये जाने से इलाके में हडकंप मच गया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित पाये जाने से इलाके में हडकंप मच गया।
 
दक्षिणी दिल्ली के जिलाधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मालवीय नगर में पिज्जा की डिलीवरी करने वाले एक ब्वॉय को कोरोना पाजिटिव पाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके बाद ऐहतियात के तौर पर 72 लोग जो उसके संपर्क में आए थे उन्हें घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा संक्रमण प्रभावित के साथ काम करने वाले 17 अन्य को भी क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार सुबह तक राजधानी में कोरोना संक्रमण प्रभावितों का आंकड़ा 1578 पर पहुंच गया है और अब तक 32 लोगों की मौत हो गयी है तथा 40 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
 
दिल्ली के कुल वायरस पीडितों में 1080 विशेष आपरेशंस से जुड़े मामले हैं जो निजामुद्दीन मरकज के हैं। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12000 के पार










संबंधित समाचार