महराजगंज: कोरोना गाइडलाइन के पालन में कोताही, स्कूल में 3 अध्यापक मिले कोरोना पॉजिटिव, जानिये पूरा मामला
फरेंदा थाना क्षेत्र के निजी विद्यालयों में सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। इस बीच एक निजी स्कूल में तीन अध्यापकों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः फरेंदा थाना क्षेत्र के निजी विद्यालयों में सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। जिसके चलते नव जीवन विद्यालय में तीन अध्यापक कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नहीं थम रहा वायरल फीवर का कहर, लगातार बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या
इससे पहले बीते दिनों नव जीवन विद्यालय में एक बच्चे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी विद्यालय प्रशासन ने ना तो किसी प्रकार की सतर्कता बरती और ना कोई ठोस इंतजाम किए। प्रशासन के छुट्टी आदेश के बावजूद छात्रों के विद्यालय बुलाने की वजह पूछने पर विद्यालय प्रशासन ने उच्चाधिकारियों पर ही दोष मढ़ते हुए कहा की अनुमति लेकर हम विद्यालय खोले हैं। विद्यालय की लापरवाही के कारण अब तीन अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: जर्जर बिजली तार और पोल के खतरे के साए में जी रहे ग्रामीण, लापरवाह जिम्मेदार ले रहे सुकून की नींद
एसडीएम फरेंदा दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि जो अध्यापक पॉजिटिव पाए गए हैं उनके घर को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया जाएगा।