महाकुंभ से लौट रहा परिवार झांसी मे हुआ सड़क हादसे का शिकार, 4 सदस्यों की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के झांसी में नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में महाकुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार


झांसी: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहा परिवार झांसी में सड़क हादसे का शिकार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। इस हादसे में एक युवती गम्भीर रूप से घायल है। सभी लोग महाकुम्भ से कार से गुजरात लौट रहे थे। सुल्तानपुरा मोड़ पर बने ओवरब्रिज पर उनकी तेज रफ्तार कार एक ट्रक में पीछे से टकरा गई।

यह भी पढ़ें | गाजियाबाद में बड़ा सड़क हादसा, बस ने इंतजार कर रहे यात्रियों को कुचला

ट्रक से भिड़ी कार, परखच्चे उड़े

जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। कार में सवार लोग महाकुंभ में स्नान कर अयोध्या दर्शन के बाद सूरत लौट रहे थे। रास्ते में चाय के लिए सेमरी टोल प्लाजा के पास एक ढाबे पर रुके थे। वहां से रवाना होने के कुछ ही मिनट बाद उनकी कार तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक ने कार को घसीट दिया और फिर चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | महाकुंभ से लौट रहा परिवार हुआ चंदौली में हादसे का शिकार, देखिये कैसे हुआ हादसा

चार की मौत

हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार के दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने जगदीश भाई (50), उनकी पत्नी कैलाश बेन (48), साले विपिन भाई (54) और उनकी पत्नी भावना बेन (51) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जगदीश की बेटी मिली (20) गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।










संबंधित समाचार