Gorakhpur Accident: सड़क पर टूटा एक परिवार का सपना: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

डीएन संवाददाता

गोरखपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। पढिए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

मृतक का फ़ाइल फोटो
मृतक का फ़ाइल फोटो


गोरखपुर: जनपद के गोला थाना क्षेत्र में जीवन की राह पर व्यवसाय के सपने संजोए निकले संतोष कुमार यादव की मंज़िल तक पहुँचने से पहले ही सांसें थम गईं। गोला थाना क्षेत्र के भूपगढ़ निवासी 35 वर्षीय संतोष की सोमवार रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार संतोष अपने परिवार में सबसे बड़े थे और अपने पीछे सात साल के मासूम बेटे और बेसहारा परिजनों को छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात वे किसी व्यवसायिक कार्य से सहजनवां गए थे। लौटते वक्त बेदौली गांव के पास उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर ही गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: रेलवे ट्रैक पर युवक ने जीवनलीला की समाप्त, जानिये क्या रहा कारण

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार शाम को गोला मुक्तिधाम पर संतोष का अंतिम संस्कार कर दिया गया। चिता की आग में एक बेटे, पिता और भाई का सपना जल उठा, लेकिन हादसे की गूंज अब भी पूरे गांव में गमगीन माहौल बना रही है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है, परंतु मृतक के परिजन अब सिर्फ एक ही सवाल पूछ रहे हैं "आखिर वो गाड़ी कौन थी, जिसने हमारे घर का चिराग बुझा दिया?"

यह भी पढ़ें | गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और टैंकर में भिड़ंत, चीख-पुकार, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार