असम में कोरोना वायरस के 43 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1100 हुई
असम में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, शनिवार को 43 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1100 हो गई है।
गुवाहाटी: असम में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, शनिवार को 43 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1100 हो गई है।
43 new #COVID19 positive cases have been reported in the state; taking the total number of cases to 1100. Number of active cases stand at 968: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma. pic.twitter.com/ranGKIzyJQ
यह भी पढ़ें | COVID-19 in Assam: असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1361 हुई
— ANI (@ANI) May 30, 2020
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट कर नये मामलों की पुष्टि की है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
कोरोना संदिग्ध लोगों की अधिक से अधिक हो जांच: येचुरी