57.74 फीसदी मतदान के साथ उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण पूरा
उत्तर प्रदेश में दस लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें यूपी की दस सीटों पर कहां कितना फीसदी मतदान हुआ है।
लखनऊ: तीसरे चरण में प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। उत्तर प्रदेश में मतदान छिटपुट संघर्ष की घटनाओं और ईवीएम की खामियों के शिकायतें सामने आई हैं। यूपी में 57.74 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज जिले में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान.. इस तारीख को पड़ेंगे वोट.. सबसे पहले खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की दोपहर 3 बजे तक 47 फीसदी मतदान हुआ था। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिये पेयजल, पंखा और बैठने की व्यवस्था की गयी है। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिये हर मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई।
यह भी पढ़ें |
UP निकाय चुनाव: तीसरे चरण के लिए 26 जिलों में मतदान जारी
फिल्म अभिनेता सनी देओल की राजनीति में एंट्री..बीजेपी में हुए शामिल