65 प्रतिशत से अधिक लोगों ने किया अपने मत का प्रयोग, पहले चरण का मतदान पूरा
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है। कुल मत का प्रतिशत और राज्यों में पड़े मतों का प्रतिशत के साथ तमाम अन्य जानकारी के लिए डायनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान गुरुवार को पूरा हो गया है। 20 राज्यों की 91 सीटों पर 1279 प्रत्याशियों के लिए मतदान हुआ। शाम छह बजे तक कुल 65 प्रतिशत से अधिक लोागों ने अपने मत का प्रयोग किया।
किस राज्य में कितने फीसदी हुआ मतदान
1. उत्तर प्रदेश : 63.69 प्रतिशत
2. उत्तराखंड : 57.85 प्रतिशत
3. बिहार : 50.26 प्रतिशत
4. छत्तीसगढ़ : 56.00 प्रतिशत
5. आंध्र प्रदेश : 66.00 प्रतिशत
6. तेलंगाना : 60.57 प्रतिशत
7. मणिपुर : 78.20 प्रतिशत
8. मेघालय : 67.16 प्रतिशत
9. असम : 68.00 प्रतिशत
यह भी पढ़ें |
63.00 फीसदी मतदान के साथ उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का पहला चरण पूरा
10. सिक्किम : 69.00 प्रतिशत
11. लक्ष्यद्वीप : 66.00 प्रतिशत
12. मिजोरम : 60.00 प्रतिशत
13. नागालैंड : 78.00 प्रतिशत
14. त्रिपुरा : 81.80 प्रतिशत
15. अंडमान निकोबार : 70.67 प्रतिशत
16. जम्मू कश्मीर : 54.49 प्रतिशत
17. पश्चिम बंगाल : 81.00 प्रतिशत
18. अरूणाचल प्रदेश : 66.00 प्रतिशत
19. महाराष्ट्र : 56.00 प्रतिशत
20. उड़ीसा : 68.00 प्रतिशत
यह भी पढ़ें |
महराजगंज जिले में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान.. इस तारीख को पड़ेंगे वोट.. सबसे पहले खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर संपन्न हुए चुनाव
पहले चरण में उत्तर प्रदेश के आठ सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सीटों के लिए मतदान होगा। इसके लिए 16633 मतदान केंद्र बनाए गए थेऔर 96 उम्मीदवार अपना चुनाव लड़ रहेथे जिनकी राजनीतिक किस्मत । बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार मंगलवार यानि 9 अप्रैल की शाम को ही थम गया था।
केवल छह जगहों से ईवीएम के खराब होने की मिली सूचना
चुनाव आयोग ने अपने प्रेस कांफ्रेस में बताया, कुछ घटनाएं ईवीएम की घटनाएं सामने आई हैं। आंध्र प्रदेश में 6, अरुणाचल प्रदेश में 5, बिहार में एक, मणिपुर में 2 और पश्चिम बंगाल में एक ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है।
Election Commission: There have been some incidents where EVMs have been damaged. 6 incidents in Andhra Pradesh, 5 in Arunachal Pradesh, 1 in Bihar, 2 in Manipur and 1 in West Bengal. #IndiaElections2019 pic.twitter.com/g5zUArCDZd
— ANI (@ANI) April 11, 2019
शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान : निर्वाचन आयोग
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल को होनी है।
सुरक्षा के लिए रहे कड़े इंतजाम
सुरक्षा के लिए मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात रहे। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर प्रथम चरण का चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हो गया। हालांकि आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी के कार्यकर्ताओं के संघर्ष में दो लोगों की मृत्यु हो गई।
चुनाव आयोग ने अब तक 2626 करोड़ किए जब्त
चुनाव आयोग ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक 2626 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। इसमें 607 करोड़ रुपये नकद, 198 रुपये की शराब, 1091 रुपये की नशीली दवा और नशीले पदार्थ, 486 करोड़ रुपये मूल्य की कीमती धातु, मुफ्त और अन्य 48 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया गया है।