चंदौली: कंदवा थाना अध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मी नपे, पशु तस्करी व अवैध वसूली का लगा था इल्जाम
यूपी के चंदौली में एसपी ने कंदवा थाना अध्यक्ष समेत 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। अधिक जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
चंदौली: जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कंदवा थाना अध्यक्ष समेत 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन सभी पुलिस कर्मियों पर पशु तस्करी व अवैध वसूली का इल्जाम लगा था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें |
Chandauli News: विशालकाय मगरमच्छ दिखा, लोगों की थमी सांसें
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिले के कप्तान आदित्य लांग्हे ने बड़ी कार्रवाई करते हुये कंदवा थाना अध्यक्ष सहित 6 पुलिस कर्मियों को निलबिंत कर दिया है। आदित्य लांग्हे की इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें |
चंदौली में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक महिला व एक पुरुष की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि चंदौली के पुलिस अधीक्षक बेहद ईमानदार और मेहनती अफसर है, जो त्वरित कार्रवाई के लिये जाने जाते हैं। उनके द्वारा की गई निलंबन की कार्रवाई से उनकी जमकर तारीफ हो रही है।