चंदौली में दबंग जबरदस्ती कर रहे जमीन पर कब्जा, पीड़ित ने जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
यूपी के चंदौली में दबंग जबरदस्ती एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करप रहे हैं। इस मामले में पीड़ित ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
चंदौली: जिले के मुगलसराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत बिलारिडीह गौरी गांव में मनबढ़ जबरदस्ती सहन की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित ने मामले को लेकर जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें |
चंदौली में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक महिला व एक पुरुष की हालत गंभीर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पीड़ित बाबूलाल यादव ने बताया कि लगभग 100 सालों से हमारा मकान व सहन की जमीन है। अब इस जमीन पर विपक्षीगण द्वारा दबंगई से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर हम थाना अलीनगर में गये, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें |
चंदौली में कब्जाधारियों ने मंदिर के जमीन के मार्ग पर किया कब्जा, प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित ने बताया कि वे लोग मुझे मारने की भी कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित बाबूलाल यादव ने उक्त मामले को लेकर जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना होगा कि पीड़ित को न्याय कब मिलता है।