चंदौली में कब्जाधारियों ने मंदिर के जमीन के मार्ग पर किया कब्जा, प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप
यूपी के चंदौली में अवैध कब्जाधारियों ने मंदिर के जमीन मार्ग पर कब्जा कर लिया है। इसको लेकर रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पढ़े डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
चंदौली: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मसौनी गांव में अवैध कब्जाधारियों ने मंदिर के जमीन मार्ग पर कब्जा कर लिया है। इसको लेकर रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर से सड़क पर जाने के लिए 28 कड़ी का रास्ता है, जिसका चिहांकन राजस्व विभाग के अधिकारियों ने किया है।
यह भी पढ़ें |
चंदौली में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक महिला व एक पुरुष की हालत गंभीर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मंदिर मार्ग पर बकायदा खुटा बल्ली गाड़ा गया था, लेकिन दबंग व्यक्ति ने अधिकारियों के आदेशों का अवहेलना कर उक्त खूटा बल्ली को उखाड़ते हुए ट्रैक्टर से जोतने लगा। लोगों ने बताया कि मामले की सूचना हमने यूपी 112 पुलिस को मौके पर दी, पुलिस के आने पर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें |
चंदौली में दबंग जबरदस्ती कर रहे जमीन पर कब्जा, पीड़ित ने जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने लेखपाल पर आरोप लगाया है कि संबंधित लेखपाल कब्जाधारियों से मिलकर उनसे पैसे लेकर उनको सहयोग दे रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मंदिर के मार्ग को कब्जाधारियों से मुक्त कराने हेतु जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।