महराजगंज जिले में 60 प्रतिशत मतदान, सिसवा में पड़े सर्वाधिक 63 प्रतिशत से अधिक वोट, जानें पांचों विधानसभाओं का मत प्रतिशत, ईवीएम में कैद प्रत्याशियों के भाग्य, 4 जून को आएगा फैसला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में सुबह सात बजे से जिले के मतदान बूथों पर मतदाताओं की कतारें लगनी प्रारंभ हो गई थी। महराजगंज जिले में कुल 60.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ईवीएम में कैद प्रत्याशियों के भाग्य
ईवीएम में कैद प्रत्याशियों के भाग्य


महराजगंज: जनपद में 17 मार्च को आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद जिले की पांचों विधानसभाओं में चुनावी महापर्व की शुरूआत हो गई थी। एक जून को वोटिंग प्रक्रिया संपन्न होने के साथ प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिकाओं में कैद हो गए हैं।

शाम तक सदर विधानसभा में 61.60 प्रतिशत मतदान पोल किया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः सिसवा विधायक ने विधानसभा में लगाई दहाड़, उठाए जनता की परेशानियों का मुद्दा

इसके अलावा फरेंदा में 57.53 प्रतिशत, नौतनवा में 58 प्रतिशत, पनियरा में 58.87 प्रतिशत तथा सर्वाधिक वोट 63.41 प्रतिशत सिसवा विधानसभा में दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें | सिसवा के मुख्य चौराहे पर पहुंची स्कूली छात्राएं, नुक्कड़ नाटक किया, जानें क्या रही खास बड़ी वजह

इस प्रकार जनपद की पांचों विधानसभाओं में कुल 60.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चार जून को मतगणना के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। 










संबंधित समाचार