रायबरेली के 627 स्कूलों को किया सम्मानित, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने की बच्चों की सराहना

डीएन संवाददाता

निपुण भारत मिशन के तहत जिलाधिकारी ने 627 विद्यालयों को सम्मान से नवाजा है। इस मौके पर बच्चों के कार्यों की सराहना की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रशस्ति पत्र देती हुईं डीएम हर्षिता माथुर
प्रशस्ति पत्र देती हुईं डीएम हर्षिता माथुर


रायबरेली: निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आज गोपाल सरस्वती इंटर कॉलेज सभागार रतापुर में निपुण सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर मौजूद रहीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अवसर पर दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के मध्य डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा घोषित निपुण विद्यालयों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में अनोखे अंदाज से जीता जनता का विश्वास, कई अधिकारियों को सख्त निर्देश

बच्चों की मेहनत की सराहना

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जिले के लगभग 800 विद्यालयों ने निपुण परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 627 विद्यालयों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उत्तीर्णता प्राप्त की है। उन्होंने विद्यालयों के शिक्षकों, एसआरपी एवं बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए सभी को सम्मानित किया। उन्होंने यह भी बताया कि बेहतर परिणाम के लिए विस्तृत प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किया गया है।

यह भी पढ़ें | मातम में बदलीं होली की खुशियां! दो युवकों की मौत ,गांव में मची चीख-पुकार; जानें पूरा मामला

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह, उप शिक्षा निदेशक डायट जय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार