रायबरेली में अनोखे अंदाज से जीता जनता का विश्वास, कई अधिकारियों को सख्त निर्देश

डीएन संवाददाता

लालगंज में आयोजित तहसील दिवस में डीएम हर्षिता माथुर ने कई कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। यहां पर अनोखें अंदाज में लोगों का दिल जीता गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीएम हर्षिता माथुर
डीएम हर्षिता माथुर


रायबरेली: जिले में जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण और पुलिस-प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास मजबूत करने के उद्देश्य से शनिवार को लालगंज थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहे और लोगों की समस्याएं सुनीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थाना दिवस के दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़े, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, सड़क व नाली जैसी कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं, कुछ मामलों में जिलाधिकारी व एसपी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें | ट्रेन से जा रहे युवक के साथ भयंकर हादसा, रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप

इस दौरान लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर कुंभ मेले से पहले पूरे होने वाले निर्माण कार्य की धीमी प्रगति का मामला भी सामने आया। इस बारे में पूछे जाने पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि प्रशासन लगातार एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के संपर्क में है और निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं और आम जनता को किसी तरह की असुविधा न हो।

इसके अलावा बांदा और फतेहपुर से बालू लेकर आने वाले ओवरलोड ट्रकों के सड़क किनारे रुकने और सड़क पर पानी डालने की भी शिकायतें मिल रही थीं। इस पर डीएम हर्षिता माथुर ने कहा कि इससे सड़क को नुकसान पहुंचता है और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। इसे तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस और परिवहन विभाग की टीम मिलकर ऐसे ट्रकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली के 627 स्कूलों को किया सम्मानित, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने की बच्चों की सराहना

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रीय नागरिकों को आश्वस्त किया कि प्रशासन जन समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनता को न्याय दिलाने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

 










संबंधित समाचार