World Tuberculosis Day पर ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

डीएन संवाददाता

टी बी मुक्त अभियान के तहत जनपद के 98 ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सम्मानित करती हुईं जिलाधिकारी
सम्मानित करती हुईं जिलाधिकारी


रायबरेली: 'विश्व क्षय रोग दिवस ' कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक केंद्र विकास प्राधिकरण रतापुर रायबरेली में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें  मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा एवं जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद के चयनित 98 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी द्वारा गांधी प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वर्ष 2023 एवं 2024 हेतु चयनित 3 ग्राम पंचायत ( विनायकपुर बछरावां, दरियापुर बेला भेला , रामचंद्र ऊंचाहार ) को रजत कलर की गांधी प्रतिमा एवं वर्ष 2024 हेतु चयनित 95 ग्राम पंचायत को कांस्य कलर की गांधी प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में अनोखे अंदाज से जीता जनता का विश्वास, कई अधिकारियों को सख्त निर्देश

साथ ही 7 नि:क्षय मित्रों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड एवं विकास संस्थान रायबरेली के सौजन्य से 10 मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में उप क्षयरोग अधिकारी डॉक्टर शम्स रिजवान, जिला प्रोग्राम समन्वयक अभय मिश्रा, जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक मनीष श्रीवास्तव, डीपीएमडीटी समन्वयक अतुल कुमार, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्रा, के के श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव, एनटीईपी स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | रायबरेली के 627 स्कूलों को किया सम्मानित, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने की बच्चों की सराहना










संबंधित समाचार