Fatehpur Road Accident: तेज रफ्तार ओमनी कार ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मारी, अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ओमनी कार ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जनपद में सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ओमनी कार ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कस्बे में स्थित बड़ौदा बैंक के सामने हुआ, जहां कार ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को टक्कर मार दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हरदासनी गांव निवासी रामदास गुप्ता प्रेमनगर से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बड़ौदा बैंक के सामने तेज रफ्तार ओमनी कार ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वृद्ध सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: मजदूर को 2 किलोमीटर तक घसीटती रही तेज रफ्तार कार, लोगों ने पकड़कर की तोड़फोड़
हादसे के बाद कार सवार व्यक्ति ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए घायल वृद्ध को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे से जुड़े तथ्यों की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में वाहन चालकों की लापरवाही को लेकर गुस्सा है। लोगों का कहना है कि इलाके में स्पीड ब्रेकर न होने और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें |
NH-2 पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल