Sonbhadra News: यूपी में इंसानियत शर्मसार, लावारिस हाल में मिला एक दिन का नवजात

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज के अंतर्गत आने वाली चुर्क थाना क्षेत्र में एक दिन की नवजात शिशु लावारिस हालात में मिली है। यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के अंतर्गत आने वाली चुर्क थाना क्षेत्र में एक दिन की नवजात शिशु लावारिस हालात में मिली है। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन तत्काल हरकत में आया। मामले में जिला बाल संरक्षण इकाई और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम मौके पर पहुंची है और तत्काल प्रभाव से नवजात को अपने संरक्षण में ले लिया। नवजात शिशु को फिलहाल संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: कार डेन्ट गैरेज में शार्ट सर्किट से लगी आग, 8 से अधिक वाहन जलकर राख

इस मामले में बताया गया है कि नवजात शिशु के स्वस्थ होने के बाद ही बाल कल्याण समिति के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संरक्षक टीम ने वहां मौजूद लोगों से खास अपील भी की। टीम ने कहा कि 'कहीं से भी इस तरह की घटना की जानकारी मिलती है तो तत्काल ये सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर दी जाए।' फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें | Theft in Sonbhadra: 50 हजार के चांदी के सामान पर चोरों ने हाथ किया साफ

इस दौरान घटनास्थल पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता वीणा राव, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन के कार्यकर्ता बजरंग सिंह सहित पुलिस टीम मौजूद रही।










संबंधित समाचार