Sonbhadra News: पूर्व विधायक हरिराम चेरो का बेटा मंगलम चेरो गिरफ्तार
यूपी के सोनभद्र में पूर्व विधायक हरिराम चेरो के बेटे मंगलम चेरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
सोनभद्र: जिले में दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिराम चेरो के बेटे मंगलम चेरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला कोतवाली क्षेत्र में युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का था। पीड़िता ने बीती 27 नवंबर 2024 को दुद्धी कोतवाली में दिये लिखित शिकायत में बताया कि मंगलम चेरो निवासी गड़दरवा, थाना हाथीनाला ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 115(2), 352, 351(3), 64(2) एम बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra: लावारिस मिले शव की हुई शिनाख्त, इलाहाबाद के लिये निकला था मृतक
मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद कोतवाल मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलम चेरों को धर दबोचा।
मंगलम के भाई यतींद्र चेरो ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए दावा किया कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है। यतींद्र ने कहा कि 16 नवंबर को मंगलम दुद्धी बाजार में बकाया पैसा लेने गया था, जहां कथित पीड़िता और उसके भाई-भाभी ने मंगलम के साथ मारपीट की। यतींद्र का आरोप है कि पीड़िता पहले भी उनके परिवार पर झूठे मामले दर्ज करवा चुकी है। मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। आरोपी पक्ष की शिकायत पर भी बीएनएस धारा 309(4), 115(2) के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra News: यूपी में इंसानियत शर्मसार, लावारिस हाल में मिला एक दिन का नवजात