Accident in Fatehpur: साइकिल में हवा भर रहे किशोर को बेलगाम वाहन ने मारी टक्कर, मौत

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जनपद में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जाफरगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर में सड़क हादसा
फतेहपुर में सड़क हादसा


फतेहपुर: जनपद में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जाफरगंज थाना क्षेत्र के देवरी चौकी अंतर्गत डिघरूवा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। साइकिल में हवा भर रहे किशोर को तेज रफ्तार वाहन ने भयानक टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे को देख मौके पर भारी भीड़ जुट गई और लोगों में आक्रोश फैल गया।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: तेज रफ्तार SUV ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 गंभीर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तेज रफ्तार वाहन का चालक हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, बेटे की मौत, मां घायल










संबंधित समाचार