Accident: सबरीमला तीर्थयात्रियों की कार की चपेट में आने से दो बुजुर्गों की मौत
आंध्र प्रदेश से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक कार की चपेट में आने से सोमवार को यहां पेरुर्कडा के पास सुबह की सैर के लिए निकले दो बुजुर्ग व्यक्तियों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
तिरुवनंतपुरम: आंध्र प्रदेश से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक कार की चपेट में आने से सोमवार को यहां पेरुर्कडा के पास सुबह की सैर के लिए निकले दो बुजुर्ग व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों बुजुर्ग मित्र पैदल घर लौट रहे थे और संभवत उन्होंने पीछे से आ रही कार को नहीं देखा।
उसने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की हुई मौत
पुलिस ने बताया कि सबरीमाला तीर्थयात्री यहां श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर के दर्शन के बाद अपने गृह राज्य लौट रहे थे। उसने बताया कि कार में एक बच्चे सहित पांच लोग सवार थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, कार की टक्कर के बाद 69 वर्षीय दोनों बुजुर्ग सड़क पर कई मीटर दूर जा गिरे। उसने बताया कि जब तक वहां मौजूद लोग उनके पास पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
दुर्घटना में कार में सवार बच्चा भी घायल हो गया तथा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें |
आंध्र प्रदेश में बस नहर में गिरी, 11 मरे
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है।