Uttar Pradesh: उन्नाव में हथकड़ी समेत आरोपी फरार, पुलिस महकमे में हड़कंप

डीएन ब्यूरो

यूपी के उन्नाव में पुलिस की कोताही का बड़ा मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हथकड़ी समेत कैदी फरार
हथकड़ी समेत कैदी फरार


उन्नाव: यूपी के उन्नाव में शुक्रवार को पुलिस का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लूट का एक आरोपी पुलिस कस्टडी से हथकड़ी सहित गच्चा देकर फरार हो गया और पुलिस कर्मी हाथ मलते रह गए। घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में कई टीमें लगा दी है। एसपी मामले में बड़े एक्शन लेने की तैयारी में हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान पुलिसवाले क्रिकेट खेलने में व्यस्त थे। मौके का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। 

हथकड़ी समेत आरोपी फरार

चौकी से भाग गया आरोपी 
आरोप है कि सिपाहियों ने लकी को हथकड़ी लगाकर चौकी में बैठा दिया और वहीं क्रिकेट मैच खेलने लगे।  इसी दौरान लकी चौकी से हथकड़ी के साथ ही भाग निकला। कुछ देर बाद सिपाहियों को उसके भागने की बात पता चली तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने फौरन मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को देते हुए चौकी इंचार्ज को खबर दी।  

आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगी

यह भी पढ़ें | उन्नाव- रेप के बाद आरोपी ने युवती की आंखें फोड़ डाली

जिसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने चौकी इंचार्ज और दोनों सिपाहियों को कड़ी फटकार लगाई। जैसे ही मामले की जानकारी एसपी को हुई तो उनकी तरफ से आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगा दी गईं। अब टीमें जिले से लेकर जिले के बाहर तक उसकी तलाश कर रही हैं। फरार हुआ आरोपी लकी उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार, 9 सितंबर को उन्नाव के एक बैंक मित्र से 3 लाख रुपये से अधिक लूट हुई थी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इस दौरान एक आरोपी अश्विनी को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया गया था।

पूछताछ में दो अन्य आरोपियों मुस्ताक व लकी के नाम सामने आए थे। हालांकि, कुछ दिन बाद मुस्ताक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि तीसरे आरोपी लकी की तलाश जारी थी। 

जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को लकी को दबोच लिया गया था। लेकिन उसे थाना में दाखिल ना कर ऊगू चौकी ले जाया गया। यहां शाम को चौकी प्रभारी किसी काम से बाहर चले गए और आरोपी लकी की निगरानी चौकी में तैनात दो सिपाही विकास गंगवार और अतुल यादव को दी गई थी।

यह भी पढ़ें | कानपुर में नशीला लड्डू खिलाकर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

आरोप है कि सिपाहियों ने लकी को हथकड़ी लगाकर चौकी में बैठा दिया और वहीं क्रिकेट खेलने लगे। इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों को गच्चा देकर फरार हो गया। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार