Mahakumbh 2025: महाकुंभ में गया था पाप धोने, कलयुगी ने कर दिया पिता का कत्ल
प्रयागरज महाकुंभ में स्नान करने से लोग पुण्य के भागी बनते हैं। लेकिन अपने पाप धोने के लिये प्रयागराज पहुंचे एक कलयुगी बेटे ने पिता का कत्ल कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जनपद के थाना भदोखर क्षेत्र के एकछनिया गांव में 60 साल के किसान कल्लू यादव निवासी ग्राम एकछनिया थाना भदोखर की मौत के मामले में पुलिस ने 5 घंटे के अंदर खुलासा किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। किसान कल्लू यादव की उसके ही बेटे ने हत्या की थी। हैरान करने वाली बात ये कि हत्यारोपी महाकुंभ में स्नान के लिये प्रयागराज गया था।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: महराजगंज के दरोगा की हैरान करने वाली करतूत, इन आरोपों पर क्या करेगी पुलिस
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कल्लू यादव की हत्या में उसके बेटे सुरेंद्र यादव ने ही की थी, जिसे गिरफ्तार करके पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त किया है।
एडिशनल एसपी ने बताया कि कल्लू यादव के तीन भाइयों की मौत हो चुकी है। उसमें से एक विधवा भाभी को सुरेंद्र का पिता कल्लू यादव अपनी पूरी कमाई का सारा पैसा देते थे और उसी का ख्याल रखते थे। जबकि उसके भाई धर्मेंद्र व मां शिवकली का ख्याल नहीं रखते थे। इसी बात से वह परेशान हो उठा और उसने क्रोध में आकर अपने पिता कल्लू यादव की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Raebareli: लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर ये दृश्य देख पसीजा सबका दिल
आरोपी सुरेंद्र सूरत में एक फैक्ट्री में काम करता है। वहां से वह घटना से दो दिन पहले आया था। इसके बाद उसने महाकुंभ में जाकर स्नान किया और वहां से रायबरेली आते समय रास्ते में पड़ने वाले बाबूगंज से 150 रुपए में लौहे का औजार खरीदा। इसी औजार से उसने अपने घर में सो रहे पिता के सिर पर वार किया और उसे उसी हालत में छोड़कर लखनऊ से उन्नाव की तरफ भगा था। उसने परिवार को सूचना भी दी कि वह सूरत में हैं।
उन्होंने बताया कि इससे पहले आज सुबह थाना भदोखर क्षेत्र के एकछनिया गांव में एक वृद्ध किसान मृत अवस्था में मिला था। मौके पर फॉरेंसिक व थाना भदोखर टीम पहुंची थी। उनके माथे पर चोट का निशान था। उनके जैकेट से भी 30 हजार मिले थे तब हमें यही लगा कि यह घटना पैसे के लिए नहीं बल्कि पारिवारिक कारणों से हुई थी।