Kashmir: तीन माह बाद फिर गुलजार हुए कश्मीर के स्कूल, छात्रों के चहरों पर लौटी रौनक

डीएन ब्यूरो

कश्मीर में सर्दियों के कारण तीन महीने तक बंद रहे विद्यालय बुधवार को खुल गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्कूल खुलने से खिले छात्रों के चेहरे
स्कूल खुलने से खिले छात्रों के चेहरे


श्रीनगर, एक मार्च (भाषा) कश्मीर में सर्दियों के कारण तीन महीने तक बंद रहे विद्यालय बुधवार को खुल गये।

घाटी में वर्षा के बाद सर्दी के मौसम में अचानक बदलाव आ गया था, लेकिन वर्षा ने बच्चों का उत्साह फीका कर दिया। उनमें से कई लंबे समय तक घर में बैठे-बैठे उकता रहे थे।

एक स्थानीय निजी विद्यालय के छात्र तहूर अहमद ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि हम अब (स्कूल) फिर से आने लगे हैं। इतने लंबे समय तक घर में बैठे रहने से मन उकता गया था।’’

यह भी पढ़ें | Covid-19: दिल्ली के स्कूलों के लिये नई एसओपी जारी, कोरोना के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने दिये ये निर्देश

एक अन्य छात्रा फरीहा अपने दोस्तों से मिलकर खुश है। उसने कहा, ‘‘तीन महीने बाद, मैं विद्यालय लौट आयी हूं। मुझे अपने अध्यापकों एवं दोस्तों की बहुत याद आ रही थी। मुझे खुशी हो रही है कि इतने लंबे समय बाद मैं उनसे मिल रही हूं।’’

कश्मीर में पिछले साल दिसंबर में विद्यालय शीतकालीन अवकाश के लिए बंद हुए थे। उस दौरान पारा हिमांक से नीचे लुढ़क गया था। दिसंबर-जनवरी में घाटी में कई बार हिमपात एवं वर्षा भी हुई।

हालांकि सुबह में जल्दी विद्यालय खोलने को लेकर प्रशासन की कुछ आलोचना भी हो रही है क्योंकि कश्मीर में अब भी ठंड है।

यह भी पढ़ें | School Reopen: दिल्ली में 10 माह बाद खुले स्कूल, छात्रों के चेहरों पर लौटी रौनक, गाइडलाइंस का सख्ती से पालन

कश्मीर के संभागीय आयुक्त वी के भिदूरी ने कहा कि शहर में निर्माण कार्य के जारी रहने के कारण विद्यालयों के खुलने का समय थोड़ा पहले रखा गया है।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश










संबंधित समाचार