हाथ-पैर तोड़े, आंखें फोड़ी, रामनगरी में खून से लथपथ मिली दलित युवती की लाश
रामनगरी अयोध्या में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार शाम से लापता एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार शाम से लापता एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। लाश के पास ही युवती के खून से लथपथ कपड़े भी मिले। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ये घटना कोतवाली क्षेत्र के सहनवा गांव का है। जहां हैवानों ने दलित युवती के साथ दरिंदगी की। जानकारी के मुताबिक 30 जनवरी की रात 22 साल की युवती भागवत देखने गई थी। जहां रात करीब 11 बजे तक वह घर नहीं आई। परिजनों ने जब खोज की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह नाले के पास युवती का अर्धनग्न हाल में शव बरामद हुआ। वहीं, पास में खून से लथपथ कपड़े मिले। युवती की बेरहमी से हत्या की गई थी। उसका हाथ-पैर टूटा हुआ था। साथ ही आंखे भी फोड़ दी गई थीं। चेहरे पर कई जगह जख्म के निशान थे।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी में नाबालिक की दुष्कर्म के बाद हुई मौत, परिजनो ने लगाया ये आरोप
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कोकब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। मृतका के परिजनों ने बताया शुक्रवार शाम से बेटी की बेरहमी से हत्या की गई है।
इस मामले में अयोध्या के एसएसपी राज करण नैय्यर ने कहा तीन टीमों का गठन कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें |
बलिया: घर से नाराज होकर निकली नाबालिग, रास्ते में मिले दो लड़के फिर...
युवती की निर्मम हत्या ने रामनगरी अयोध्या समेत पूरे देश को हिलाकर रख दिया हैं और महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवालियां निशान खड़ा कर दिया हैं।