यूपी की बेटी ने किया कमाल, ट्रक मकैनिक की लाडली ने NEET परीक्षा की पास, जानिये उसकी सफलता की पूरी कहानी
आगरा में ट्रक मकैनिक की बेटी 21 वर्षीय आरती झा ने मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ना सिर्फ नीट-यूजी की परीक्षा पास की है बल्कि देश भर में 192वां स्थान भी हासिल किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आगरा: आगरा में ट्रक मकैनिक की बेटी 21 वर्षीय आरती झा ने मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ना सिर्फ नीट-यूजी की परीक्षा पास की है बल्कि देश भर में 192वां स्थान भी हासिल किया है।
इस डर से की कहीं नींद ना आ जाए और पढ़ाई पीछे ना रह जाए, गर्मियों में भी आरती पंखा बंद करके पढ़ती थी।
पिछले 40 साल से ट्रक मकैनिक का काम कर रहे आरती के पिता बिशम्भर झा ने को बताया, ‘‘पढ़ते समय नींद ना आ जाए या फिर वह पढ़ाई में पिछड़ ना जाए इस डर से आरती पंखा बंद करके पढ़ाई किया करती थी।’’
यह भी पढ़ें |
CAA Protest: आगरा में इंटरनेट सेवाएं हुई बंद
उन्होंने कहा, ‘‘वह परिवार से पहली डॉक्टर होगी। यह परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि है। वित्तीय समस्याओं के बावजूद उसने परीक्षा पास की है।’’ उन्होंने कहा कि परिवार को उसपर गर्व है।
उन्होंने कहा कि आरती को अकसर सिर दर्द रहा करता था, लेकिन उसने इसे पढ़ाई में बाधा नहीं बनने दिया। उन्होंने बताया कि आरती सिरदर्द को लेकर डॉक्टरी सलाह ले रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आरती ने नीट-यूजी पास करने का सारा श्रेय अपने परिवार, खास तौर से अपने पिता को दिया क्योंकि उन्हें भरोसा था कि वह एक दिन डॉक्टर बनेगी। आरती ने बताया, ‘‘यह परिवार के साथ के कारण ही संभव हो पाया है।’’
यह भी पढ़ें |
Bus Accident in Agra: यमुना एक्सप्रेस वे पर इस साल हो चुके हैं तीन बड़े हादसे, सरकार ने नहीं लिया कोई सबक
आरती ने कहा, ‘‘मेरे पिता मेरी प्रेरणा हैं क्योंकि वह हमेशा हमें प्रोत्साहित करते हैं और जब हम असफल होते हैं तो वह हमें आगे बढ़ने का हौसला देते हैं।’’
आरती की मां गृहणी हैं। उसके दोनों भाई एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और बड़ी बहन का विवाह हो चुका है।
आरती ने बताया, ‘‘चूंकि मेरा एआईआर (देश में) रैंक 192 और ओबीसी श्रेणी में 33 है, मैं आशा करती हूं कि मुझे एम्स, दिल्ली में दाखिला मिल जाएगा और एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद मैं न्यूरोलॉजिस्ट बनूंगी।’’