Agra Bus Accident: आगरा बस हादसे में हेल्पलाइन नंबर जारी, मृतकों व घायलों की जानकारी के लिए डायल करें ये नंबर
आज सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए बस हादसे के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिससे कोई भी अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले सकता है।
आगरा: सोमवार को हुई बस दुर्घटना में 29 लोगों की दुखद मौत हुई है, जिसमें से कई लोगों की पहचान हो चुकी है, शेष की शिनाख्त जारी है। इस हादसे के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
यह भी पढ़ें: आगरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, बस खाई में गिरी, 29 की मौत
यह भी पढ़ें |
Bus Accident in Agra: आगरा बस हादसे में मृतकों व घायलों की पूरी सूची, देखिये किस-किस जिले के लोगों की हुई दुखद मौत
हादसे की जानकारी पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0562-2260001 पर संपर्क किया जा है। इस हादसे में 29 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। ये बस आज सुबह लखनऊ से दिल्ली जा रही थी।
यह भी पढ़ें | Bus Accident in Agra: आगरा बस हादसे पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
Agra Yamuna Expressway accident: CM orders enquiry by a committee consisting of Transport Commissioner, Divisional Commisioner & IG Agra to investigate the incident in 24 hours&give report on the cause of incident & also report on long term recommendations to avoid such accidents https://t.co/jh2iIKERWF
— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2019
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्थानीय लोगों के मुताबिक बस ड्राइवर की झपकी के कारण ये बस हादसा हुआ। जिससे बस यमुना एक्सप्रेस-वे में एक खाई में जा गिरी।