UP CM योगी और BJP पर सरकारी मशीनरी व धन का दुरुपयोग करने का आरोप, समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की शिकायत, जानिये पूरा मामला
समाजवादी पार्टी ने यूपी सीएम योगी और सत्ताधारी भाजपा पर सरकारी मशीनरी व धन का दुरपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है। सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मामले की शिकायत की है। डाइनामाइट न्यूज की इश रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ समेत यूपी की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर सरकारी मशीनरी व धन का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप सामने आया है। समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है। इसके साथ ही सपा ने भारतीय निर्वाचन आयोग से यूपी में सरकारी मशीनरी व धन का दुरुपयोग रोकने की तत्काल मांग की है।
समाजवादी पार्टी द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे शिकायती पत्र में कहा कि सीएम योगी की सोमवार को आजमगढ़ जिसे के लालगंज व सदर लोकसभा क्षेत्र में दो रैलियां थीं। आरोप है कि सीएम योगी ने इन जनसभाओं में भीड़ जुटाने के लिये आजमगढ़ परिवहन निगम की बसों का इस्तेमाल किया, जिस कारण आम जनता को बसों की कमी के कारण बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
UPTET 2021: अखिलेश यादव ने यूपीटीईटी परीक्षा पेपर लीक मामले में भाजपा पर बोला हमला, कहा- बेरोज़गारों का इंक़लाब होगा
सपा का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं और सीएम समेत उनके नेता सरकारी मशीनरी व धन का दुरुपयोग कर रहे है। सपा ने राज्य में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये सीएम समेत सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा सरकारी मशीनरी व धन का दुरुपयोग रोकने की तत्काल मांग की है।
यह भी पढ़ें |
UP Election: अखिलेश यादव ने दी सीएम योगी को यूपी विधानसभा चुनाव न लड़ने की सलाह, बतायी ये बड़ी वजह