अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज- राम राम जपना, पराया काम अपना
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गाजियाबाद में एक एलिवेटेड सड़क के उद्घाटन को लेकर सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उन पर बड़ा तंज कसा है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजियाबाद में 10 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया। उनके इस उद्घाटन कार्यक्रम पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार और सीएम योगी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, 'राम राम जपना, पराया काम अपना'। इस ट्वीट में अखिलेश ने 2016 की एक फोटो शेयर की है, जिसमें इसी एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य होते हुए दिखाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
राम राम जपना पराया काम अपना https://t.co/3HVTEgESvg
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 30, 2018
इसके अलावा अखिलेश ने अपने एक पुराने ट्वीट में लिखा था कि गाजियाबाद के ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए 9 किलोमीटर से ज्यादा लंबे एलिवेटेड रोड को मंजूरी दी जा चुकी है, काम तेजी से रहा है।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई, जानिये क्या कहा शुभकामना संदेश में
गौरतलब है कि अखिलेश कई बार योगी सरकार पर ये आरोप लगा चुके हैं कि बीजेपी सरकार उनकी योजनाओं को अपने नाम से चला रही है।