चुनावों में शिकस्त के बाद पहली बार सीएम योगी से मिले निरहुआ, फिल्म इंस्टीट्यूट बनवाने पर की चर्चा
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को टक्कर देने उतरे भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। उनकी एक नई फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो रही है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने आज भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव पहुंचे। उनकी एक नई फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो रही है। शूटिंग शुरू होने से पहले वह यूपी सीएम से मिलने पहुंचे थे।
लखनऊ लोक भवन में यूपी सीएम योगी से मिलकर निकले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वह आज सीएम योगी से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने पंहुचे थे। वह लखनऊ एक फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
उन्होंने आगे बताया कि लखनऊ में एक भोजपुरी फिल्म इंस्टीट्यूट सरकार के सहयोग से बनना है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत हुई। उन्होंने भी इसका जल्द बनवाने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें: योगी ने सबको चौंकाया, अचानक पहुंचे मुलायम सिंह के घर, अखिलेश और शिवपाल भी रहे मौजूद
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई, जानिये क्या कहा शुभकामना संदेश में
निरहुआ ने कहा की लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें आजमगढ़ की जनता से बहुत प्यार मिला। हालांकि मीडिया से बातचीत में उन्होंने आजमगढ़ में मिली करारी शिकस्त के बाद अपने राजनैतिक भविष्य पर वह बोलने से बचते रहे।
यह भी पढ़ें: मिशन 2022 को लेकर योगी का बड़ा कदम, दो आईएएस अफसरों को बनाया अपना ओएसडी