योगी सरकार का कड़ा निर्णय.. राज्य में 32 हजार अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त
योगी सरकार ने 2016 में सपा सरकार द्वारा 32022 पदों पर निकाली गई खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें प्रदेश सरकार ने किसलिये लिया यह निर्णय
लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने 32022 खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। इससे पहले योगी सरकार ने 4 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती को भी रद्द किया था। बता दें कि अनुदेशकों की इस भर्ती प्रक्रिया को सपा सरकार के राज में निकाला गया था।
यह भी पढ़ेंः UP: मेरिट आवंटन को लेकर फूटा शिक्षक अभ्यर्थियों का गुस्सा, CM योगी से न्याय की गुहार
अनुदेशकों की भर्ती को रद्द करने को लेकर राज्य सरकार का कहना है कि निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मापंदड के विरपरीत होने के कारण इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द किया जा रहा है। प्रदेश सरकार का कहना है कि आरटीई के नियम के अनुसार जिन उच्च प्राथमिक स्कूलों में 100 से अधिक छात्र है ऐसे स्कूलों में एक अंशकालिक अनुदेशक की नियुक्ति की जा सकती है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
यह भी पढ़ेंः लखनऊ: ग्राम विकास अधिकारी के पद पर भर्ती के लिये अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
जबकि 2016 में प्रदेश में सपा की सरकार थी तो तब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से चले सौ से कम छात्र वाले स्कूलों में भी 32022 कार्यानुभव शिक्षा, शारीरिक शिक्षा और खेलकूद अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया था। इसके बाद 2017 में सपा की सरकार गिरने और मार्च में बीजेपी के यूपी की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।
यह भी पढ़ेंः यूपी में बीटीसी प्रशिक्षितों की भर्ती प्रकिया जल्द होगी शुरू
यह भी पढ़ें |
चुनावों में शिकस्त के बाद पहली बार सीएम योगी से मिले निरहुआ, फिल्म इंस्टीट्यूट बनवाने पर की चर्चा
इस तरह से अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त होने से प्रदेश के अभ्यर्थियों में योगी सरकार के प्रति रोष पैद हो गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदेश में कई अन्य विभागों में निकाली गई भर्तियों को भी निरस्त किया गया था जिसके बाद इन भर्तियों की तैयारी कर रहे युवाओं ने उग्र प्रदर्शन भी किया था।