समाजवादी विजय रथ यात्रा के साथ हरदोई पहुंचे अखिलेश यादव, वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का लोकार्पण कर भाजपा सरकार पर बोला हमला
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को समाजवादी विजय रथ लेकर हरदोई पहुंचे हैं। यहां उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का लोकार्पण किया और भाजपा सरकार पर हमला भी बोला। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
हरदोईः सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को समाजवादी विजय रथ लेकर हरदोई पहुंच गए हैं।
यहां उन्होंने सरादार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के मौके पर मूर्ति का लोकार्पण किया। जिले की सीमा में प्रवेश करते ही उन्होंने मल्लावां में सपा नेता बृजेश वर्मा उर्फ टिल्लू के कार्यालय में मौजूद बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव से ओमप्रकाश राजभर के मिलने पर उपचुनाव को लेकर गठबंधन की अटकलें तेज
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का हरदोई दौरा।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 31, 2021
"भारत रत्न" एवं भारत की अखंडता के सूत्रधार, देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की मूर्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन।#समाजवादी_विजय_यात्रा #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/v5SmeZCTTm
इसके बाद अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर हमला भी बोला। अखिलेश यादव ने कहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध किसानों के हितों के लिए संघर्ष की शुरुआत की थी। अंग्रेजों ने लगान बढ़ा दिया था और उसकी वापसी के लिए पटेल ने आंदोलन किया। आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है और इस मौके पर जो सरकार उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर दिखावा कर रही है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी
अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि साढ़े 4 साल बाद मुख्यमंत्री बोल रहे हैं कि हम लैपटॉप देंगे, स्मार्टफोन देंगे। लेकिन नौजवान और गांव के लोग जानते हैं कि इन्होंने संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा नहीं किया है।
उन्होंने कुशीनगर एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा- कुशीनगर के एयरपोर्ट का भी निर्माण सपा सरकार में शुरू हुआ था। बाबा मुख्यमंत्री कमाल के हैं। अपने एक शिलान्यास का कोई उद्घाटन नहीं कर पा रहे। कुशीनगर एयरपोर्ट इसलिए देखने गए कि उसे भी बेचना है। एयरपोर्ट बेचा, जहाज बेचा ,टेलीफोन कंपनी बेची। युवाओं के सपने तोड़ दिए सरकार ने।