अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा- यूपी की सेहत ख़राब करने वालों को बाइस में जवाब देगी जनता
नीति आयोग द्वारा आज देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की हैल्थ इंडेक्स जारी किया गया। इस सूची में उत्तर प्रदेश सबसे पिछड़ा हुआ है। नीति आयोग के इंडेक्स के बाद अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: नीति अयोग ने सोमवार को पूरे देश का हैल्थ इंडेक्स जारी किया है। नीति अयोग के हैल्थ इंडेक्स में स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में उत्तर प्रदेश देश में सबसे नीचे है। यूपी को इस इंडेक्स में 19वां स्थान मिला है। इस हैल्थ इंडेक्स में यूपी की कमजोर हालत को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि यूपी की जनता अगले साल बाइस में सरकार को इसका जवाब देगी।
अखिलेश यादव ने ट्विट करके योगी सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने लिखा “नीति आयोग के ‘हेल्थ इंडेक्स’ में स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामले में यूपी सबसे नीचे! ये है उप्र की भाजपा सरकार की सच्ची रिपोर्ट। दुनियाभर में झूठे विज्ञापन छपवाकर सच्चाई बदली नहीं जा सकती। यूपी की सेहत ख़राब करनेवालों को जनता बाइस में जवाब देगी। यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा”।
यह भी पढ़ें |
Akhilesh Yadav: योगी सरकार ने गिनाईं साढ़े चार साल की उपल्बधियां, अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- झूठ का फूल
नीति आयोग के ‘हेल्थ इंडेक्स’ में स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामले में यूपी सबसे नीचे! ये है उप्र की भाजपा सरकार की सच्ची रिपोर्ट। दुनियाभर में झूठे विज्ञापन छपवाकर सच्चाई बदली नहीं जा सकती।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 27, 2021
यूपी की सेहत ख़राब करनेवालों को जनता बाइस में जवाब देगी।
यूपी कहे आज का
नहीं चाहिए भाजपा
बता दें कि नीति अयोग द्वारा जारी किए गए हैल्थ इंडेक्स में स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन बिहार से ही ज्यादा खराब है, बिहार इस लिस्ट में 18वें नंबर पर है। इस सूची में केरल नंबर 1 पर है। वहीं तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें |
चुनावी तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव 5 अगस्त को लखनऊ में चलाएंगे साइकिल, सरकार पर बोलेंगे हमला