Bhoot Bangla: अक्षय कुमार की फिल्म की रिलीज डेट आउट, पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

डीएन ब्यूरो

अक्षय कुमार की फिल्म भूत बंग्ला की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। खुद खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर नए पोस्टर के साथ गुड न्यूज दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फिल्म का पोस्टर
फिल्म का पोस्टर


मुंबई: खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले ही अपनी नई फिल्म ‘भूत बंगला’ का ऐलान किया था। इस मूवी को मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन बना रहे हैं। करीब 14 साल बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी एकबार फिर सिनेमा पर नजर आएगी। इस जोड़ी ने पहले भी कई शानदार फिल्में दी हैं, और अब लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ये फिर से क्या कमाल करेंगे।

अक्षय ने शेयर की जानकारी 

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी भूत बंग्ला की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल 2026 को! तब तक के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहिए।" 

यह भी पढ़ें | Sonu Sood की नई फिल्म 'Fateh' का धांसू ट्रेलर रिलीज, जानें फिल्म की स्टार कास्ट

मेकर्स ने किया था ऐलान 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मेकर्स ने अक्षय कुमार के बर्थडे पर इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया था। फिल्म मेकर प्रियदर्शन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अक्षय कुमार का पोस्टर जारी करते हुए लिखा, '14 साल बाद, मैं अपने पुराने दोस्त अक्षय कुमार के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म में फिर से काम कर रहा हूं, यह एकता कपूर के साथ मेरा पहला कोलैबोरेशन है। कुछ खास के लिए तैयार हो जाइए। भूत बंगला'।

फिल्म की स्टार कास्ट 

यह भी पढ़ें | Param Sundari: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म का पोस्टर OUT, रिलीज डेट का भी ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी जैसे कई और शानदार कलाकार नजर आएंगे। यानी साफ है कि फिल्मों में खौफ के साथ-साथ कॉमेडी को लेकर कोई कसर नहीं रहेगी। वहीं इस फिल्म में अक्षय के साथ नजर आनेवाली हैं एक्ट्रेस वामिका गब्बी। 'बेबी जॉन' के बाद वामिका अक्षय कुमार की इस फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आनेवाली हैं।










संबंधित समाचार