Fatehpur: पुलिस की गाड़ी के सामने मारपीट, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के थाना राधानगर के सामने पुलिस की नाक के नीचे हुई मारपीट की घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस की गाड़ी के पास ही मारपीट
पुलिस की गाड़ी के पास ही मारपीट


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थाना राधानगर के सामने पुलिस की नाक के नीचे हुई मारपीट की घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, बाइक और स्कूटी के बीच हुई मामूली टक्कर के बाद दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई होने लगी।  

थाना राधानगर से कुछ दूर हुई घटना

यह भी पढ़ें | Fatehpur: दबंगों का आतंक, बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना थाना राधानगर से महज चंद कदमों की दूरी पर हुई, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लोग सड़क पर भिड़ रहे हैं, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।  

पुलिस की निष्क्रियता पर जनता नाराज

यह भी पढ़ें | Fatehpur: पुलिस बल ने बलवा ड्रिल का किया अभ्यास, पुलिस अधीक्षक भी रहे मौजूद

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि थाना के ठीक सामने ऐसी घटना होना और पुलिस का इस पर कोई कार्रवाई न करना चिंता का विषय है।  

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करने और पुलिस की कार्यशैली में सुधार लाने की मांग की है। इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है।










संबंधित समाचार